Viral Video: सिर पर था खतरा, पीछे दौड़ रही थी गुस्साई बकरी, तभी आदमी ने किया कुछ ऐसा कि देखकर दंग रह गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप खुदकी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की बकरी एक आदमी के पीछे उसे मारने के लिए दौड़ती है. ऐसे में व्यक्ति खुद को बचाने के लिए जो करता है, उसे देख लोग हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. देखिए इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | July 3, 2025 2:30 PM
Viral Video: कहा जाता है कि मुसीबत को आते देख लोगों का दिमाग घोड़े की रफ्तार से चलने लगता है. लोग तरह-तरह के तरकीब लगा कर खुद को मुश्किल से निकालने की पूरी कोशिश करते हैं. ऐसे ही मुश्किल में पड़े एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी तेजी से सड़क पर दौड़ रहा है, उसके पीछे एक सफेद बकरी है जो उसे मारने की तेजी से दौड़ते हुए उसके पास आ रही है. बकरी को देखकर लग रहा है कि वह बेहद गुस्से में है और आज वह आदमी को मार कर ही मानेगी. व्यक्ति ऐसे में खुद को बचाने के लिए जो तरकीब निकालता है, वह देख आप हैरान रह जाएंगे.
पल भर में बकरी की नजरों से यूं गायब हो गया व्यक्ति
व्यक्ति दौड़ता हुआ आता है और जमीन पर गिरा हुआ सफेद प्लास्टिक का बोरा उठा लेता है. वह तेजी से उस बोरे को पहन कर नीचे बैठ जाता है. अपने आंखों के सामने इस तरह से अचानक आदमी को गायब होते देख कर बकरी कंफ्यूज हो जाती है. वह वहीं बोरे के पास खड़ी हो कर इधर-उधर देखने लगती है.
रेंग-रेंग कर यूं भागा व्यक्ति
इस दौरान लड़का रेंग-रेंग कर वहां से निकलने की कोशिश करने लगता है. जब बकरी का ध्यान उस पर नहीं रहता है, तो वह थोड़ी-थोड़ी दूर रेंगते हुए जाने लगता है. यह सिलसिला कुछ देर तक चलता है. फिर अचानक से बकरी को बोरे पर शक होता है, वह बोरे को देखने लगती है. बोरे में बैठा लड़का हिल जाता है, बकरी उसे देख लेती है और फिर से उसके पीछे दौड़ने लगती है.