Viral Video : मां तो आखिर मां होती है, बरसात में 14 सेकंड का वीडियो देखकर आप भी कहेंगे ये बात
Viral Video : बारिश में एक मां द्वारा अपनी बेटी को कंधों पर उठाकर ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | July 7, 2025 9:37 AM
Viral Video : यह कहना बिलकुल सही होगा कि इस दुनिया में मां के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं होता. दरअसल, बरसात के दिनों में एक मां और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसको यूजर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. यूजर कहते नजर आ रहे हैं कि मां हमेशा अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा चाहती हैं और उन्हें हर मुश्किल से बचाना चाहती हैं. दिल छू लेने वाले इस वीडियो में एक महिला बारिश में अपनी बेटी को अपने कंधों पर उठाकर ले जा रही है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
— सत्य सनातन 'मोदी का परिवार' (@REAL___HINDUVT) July 5, 2025
यह दिल छू लेने वाला वीडियो एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा–महारानी बनाकर रखना उसे जिसने तुझे सारा उम्र राजा बनाकर पाला है. 14 सेकंड के इस क्लिप में एक महिला बारिश में अपनी बेटी को कंधों पर उठाकर चलते हुए दिखाई देती है. खास बात यह है कि वह एक हाथ में छाता भी पकड़े हुए है, ताकि उसकी बेटी बारिश में भीग न जाए. यह दृश्य मां के निस्वार्थ प्रेम को खूबसूरती से दिखाता है. वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए हैं.