Viral Video: ‘भूतिया महिला’ की दहशत! आधी रात को बजाता है घंटी, देखें वीडियो

Viral Video: ग्वालियर में आधी रात को घरों की डोर बेल बजाने वाली रहस्यमयी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है.

By Aman Kumar Pandey | March 23, 2025 11:36 AM
an image

Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राजा की मंडी क्षेत्र में एक रहस्यमयी महिला के घरों की डोर बेल बजाने का CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह महिला आधी रात को घरों के दरवाजों पर घंटी बजाती है और कोई जवाब नहीं देती. 

आधी रात को घंटी बजाकर गायब हो जाती है महिला

वायरल वीडियो 19 मार्च की रात का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला घरों के दरवाजों पर घंटी बजाती हुई नजर आती है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि जब उन्होंने घर के भीतर से आवाज लगाई तो महिला की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह एक घर से दूसरे घर की डोर बेल बजाती हुई आगे बढ़ गई.

सांड को भी डरा दिया, बढ़ रही अफवाहें

वायरल वीडियो में एक दृश्य ऐसा भी है जिसमें महिला को देखकर सांड डरकर भागता हुआ दिखाई देता है. इस घटना ने इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास और रहस्यमयी ताकतों से जोड़ रहे हैं, जबकि अन्य इसे मजाक या शरारत मान रहे हैं.

पुलिस अलर्ट, रात में गश्त बढ़ाने के आदेश

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निरंजन शर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी को रात के समय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और इस रहस्यमयी महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. ASP निरंजन शर्मा ने कहा कि यह घटना जांच का विषय है और पुलिस प्रशासन इस तथाकथित घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भरोसा ना करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें.

इसे भी पढ़ें: 3 दिन की छुट्टी, स्कूल-ऑफिस बंद

जांच जारी, रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और रहस्यमयी महिला की पहचान के लिए इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा और लोगों को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़ें: जेलर के पीछे पड़ा मुख्तार अंसारी का साया, 4 दिनों में 4 तबादले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version