Viral Video: दिल्ली में 3 युवाओं का अकबर रोड बोर्ड पर कालिख पोतने का वीडियो सामने आया

Viral video: दिल्ली में युवाओं ने अकबर रोड बोर्ड पर पोत दिया कालीख, कहा ‘महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

By Neha Kumari | March 20, 2025 3:09 PM
feature

Viral Video: दिल्ली के अकबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर 3 युवाओं ने कालीख पोतकर हुड़दंग मचाने की कोशिश की. युवाओं ने देर रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के पास अकबर रोड पर लगे अकबर रोड नाम के साइन बोर्ड पर कालीख पोती और उसकी जगह महाराणा प्रताप की छवि का पोस्टर चिपका दिया.

क्या कहा हुड़दंगियों ने?

काला रंग लगाते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप के नाम की नारेबाजी की. साथी ही उन्होंने यह भी कहा कि- ‘महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस तरह छेड़छाड़ कर तोड़ी गई है और दिल्ली पुलिस द्वारा इस घटना को बंदरों की करामत बता कर इस घटना को दबाने की कोशिश की गई है. हम इसे मूर्ख नहीं बनने वाले हैं. महाराणा प्रताप की मूर्ति फिर से उसी जगह पूरे सम्मान के साथ लगाई जाए. वरना एक भी आक्रांताओं का नाम नहीं छोड़ा जाएगा. इसी प्रकार सभी के नाम को रंग कर मिटा देंगे.’

कौन है यह हुड़दंगी?

जहां यह घटना हुई वहां कई राज्य नेताओं के आवास और दफ्तर भी हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि जब यह युवा हुड़दंग मचा रहे थे तब वहां क्या कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था. युन्ज एजेंसी ‘एनआई’ के अनुसार “जिन लोगों ने अकबर रोड बोर्ड को काले रंग से रंगा वह हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण से जुड़े लगते हैं. सामने आए वीडियो में दिख रहे अमित राठौर नाम के शख्स ने खुद को हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है.”

यह भी पढ़े: Viral Video: दिल छू लेगा आदमी का कुत्ते के प्रति पिता जैसा प्यार, वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version