Viral Video: धू-धूकर जली बस, देखते ही देखते बन गया आग का शोला, वीडियो हो रहा वायरल
Vial Video: सोशल मीडिया पर एक जलती हुई बस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
By Pritish Sahay | July 2, 2025 9:09 PM
Viral Video: कानपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. एक बस देखते ही देखते जलकर खाक हो गई. हादसा यूपी के जौनपुर में हुआ. पूरी बस आग के शोलों में बदल गई. बस में सवार दर्जनों लोगों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई. वीडियो में दिख रहा है कि पूरी की पूरी बस आग के लपटों में घिरी है. बस की खिड़की और दरवाजे से आग निकल रहे हैं. काला गहरा धुआं आसमान में फैल रहा है. बस के आसपास कई लोग खड़े है, कुछ लोग जलती हुई बस का वीडियो भी बना रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
जलते हुए बस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आसपास कई लोग खड़े हैं, कुछ लोग वीडियो भी बना रहे हैं. लोगों ने बताया कि बस में आग लगने के बाद उसमें सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं है. सोशल मीडिया पर जलती हुई बस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
Volvo bus turned into a ball of fire in Jaunpur. Somehow dozens of passengers saved their lives by jumping out, UP pic.twitter.com/rJ9MS5EDJr
जलते हुए बस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है. कुछ यूजर्स ने आग की घटना को लेकर सवाल भी किया है. एक यूजर ने लिख ‘बस में कैसे लगी आग.’ एक और यूजर्स ने सवाल करते हुए पूछा ‘आग से किसी को नुकसान कत नहीं हुआ.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा ‘यह बहुत खतरनाक और डराने वाला वीडियो है.’