Viral Video: अरे अरे यह क्या हुआ? देखें बिल्ली ने कैसे मारा खुद को ही थप्पड़

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बिल्ली खुद को ही मारते हुए नजर आ रही है. पूंछ से अपने आप को परेशान कर बिल्ली खुद ही गुस्सा करने लगती है. इस फनी वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

By Anjali Pandey | July 5, 2025 1:54 PM
an image

Viral Video: बिल्लियों के नखरे और उनके अजीबो-गरीब हरकतों ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही जगह बना ली है. इस वायरल हो रहे वीडियो में भी बिल्ली एक खाली सूटकेस में बैठी नजर आ रही है. अपनी पूंछ हिलाते बिल्ली शांति से बैठी हुई है, तभी अचानक से उसका मूड बदल जाता है. अब अपने पूंछ को हिलने के बजाय वह अपने आपको पूंछ से मारना शुरू कर देती है. इसी बात से चिढ़ कर बिल्ली पैरों से सर को खुजलाने लगती है, फिर अचानक उसे गुस्सा आ जाता है और वह अपने पैरों को काटना शुरू कर देती है.

वीडियो को मिलियंस में मिले व्यूज

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. बिल्ली की खुद के साथ हुई इस लड़ाई पर लोगों ने खूब लाइक्स बरसाए हैं. इस वीडियो में मिली लाइक्स ने दो लाख से ज्यादा के आंकड़े को पार कर दिया है. कमेंट सेक्शन भी लोगों की प्रतिक्रियाओं से भरता जा रहा है.

बिल्ली का सिस्टम हुआ हैक

प्रत्येक व्यक्ति का एक वीडियो देखने का नजरिया भिन्न हो सकता है. कमेंट सेक्शन में भी इस वीडियो पर लोगों ने अपने अलग-अलग विचारों को शेयर किया है. एक ने बिल्ली और कार की तुलना करते हुए लिखा है कि ‘इस कार को सर्विसिंग की जरूरत है.’ मजाक करते हुए दर्शक बिल्ली को खुद की ही दुश्मन बता रहे हैं. एक दर्शक ने तो यह भी लिख दिया कि ‘बिल्ली का सिस्टम हैक हो गया है और उससे रिसेट की जरूरत है.’ बिल्ली के इस मनोरंजक वीडियो को शेयर भी किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version