Viral Video: कभी बचाई थी जान, वर्षों बाद देखकर चिंपांजी ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: अपने पुराने केयर टेकर को देखकर चिंपांजी से उसे गले लगा लिया. चिंपांजी वर्षों बाद मिलने के बावजूद अपने पुराने केयरटेकर को नहीं भूला था. उपहार स्वरूप चिंपांजी के लिए केले भी लेकर गया था. लेकिन, चिंपांजी ने केले की तरफ देखा तक नहीं, वो तो अपने पुराने केयर टेकर को देखकर फूला नहीं समा रहा था.
By Pritish Sahay | July 30, 2025 3:28 PM
Viral Video: कहा जाता है कुछ जानवर अहसान कभी नहीं भूलते. जिस किसी ने भी ऐसे जानवरों पर थोड़ा भी रहम और परोपकार किया हो, उसे ये जानवर कभी निराश नहीं देते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को व्यूअर्स ने काफी पसंद किया है. वीडियो में दिख रहा है कि अपने पुराने परिचित शख्स, जिसने वर्षों पहले एक चिंपांजी की जान बचाई थी और उसकी देखभाल की थी, उसे देखकर चिंपांजी की खुशी का पारावार नहीं रहा.
खुशी से गदगद हो गया चिंपांजी
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाथों में कुछ केले लेकर एक चिंपांजी की तरफ बढ़ रहा है. चिंपांजी भी सधे कदमों के साथ उस शख्स की ओर खुशी से बढ़ रहा था. अपने पुराने केयर टेकर को देखकर चिपैंजी से उसे गले लगा लिया. चिपैंजी वर्षों बाद मिलने के बावजूद अपने पुराने केयरटेकर को नहीं भूला था. उपहार स्वरूप चिपैंजी के लिए केले भी लेकर गया था. लेकिन, चिपैंजी ने केले की तरफ देखा तक नहीं, वो तो अपने पुराने केयर टेकर को देखकर फूला नहीं समा रहा था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 29, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘चिंपैंजी की उस देखभालकर्ता को देखकर हार्दिक प्रतिक्रिया जिसने उसे वर्षों पहले बचाया था.’वीडियो को देखकर लोगों ने एक से बढ़कर एक रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह बहुत आश्चर्य की बात है कि चिपैंजी में कुछ इंसानों से ज्यादा मैनर्स है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘गजब का रिश्ता.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘क्या ही शानदार बातचीत थी! वह चिपैंजी बस उसे गले लगाना चाहता था. जब उसे बचाया गया था, तो वह उससे बहुत प्यार से पेश आया होगा. कितना सुंदर.’