Viral Video: पानी पीते चीते को घसीटते नदी के अंदर ले गया मगरमच्छ, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी पीने के लिए आए चीते को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. मगरमच्छ ने अपने मजबूत जबड़े से चीते को पकड़ा और देखते ही देखते उसे घसीटता हुआ गहरे पानी के अंदर ले गया. चीता कुछ समझ पाता इससे पहले ही वो पानी के अंदर समा चुका था.

By Pritish Sahay | July 6, 2025 8:05 PM
an image

Viral Video: जंगल में वह जिंदा रहता है जो जिंदा रहने की कला जानता है. जिसके पास ताकत होती होती, क्योंकि जंगल का कानून… जिसकी लाठी उसकी भैंस वाले नियम पर चलता है. यहां कमजोर जानवर शिकार बनते हैं और ताकतवर जानवर शिकारी… सोशल मीडिया पर जंगल के इसी कानून को बल देता एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक चीता पानी पीने नदी के किनारे आया है. लेकिन, इस बात से बेखबर कि वहीं घात लगाकर एक मगरमच्छ बैठा हुआ है. जैसे ही चीता पानी पीने लगा मगरमच्छ ने उसे अपना शिकार बना लिया.

चीते को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

वीडियो में दिख रहा है कि पानी पीने के लिए आए चीते को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. मगरमच्छ ने अपने मजबूत जबड़े से चीते को पकड़ा और देखते ही देखते उसे घसीटता हुआ गहरे पानी के अंदर ले गया. चीता कुछ समझ पाता इससे पहले ही वो पानी के अंदर समा चुका था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि जंगल में हर पल जानवरों के सिर पर मौत मंडराती रहती है. यहां जो ताकतवर है वहीं जिंदा रह सकता है.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘जल महत्वपूर्ण है. जीवित रहना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है.’

यूजर्स कर रहे हैं कमेंट

वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘मगरमच्छ वाकई बहुत भूखा लग रहा है, उम्मीद है कि जगुआर भागने में सफल हो जाएगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मगर पानी में बहुत ज्यादा खतरनाक हो जाता है. उसे बस एक जानवर हरा सकता है और वो है शार्क.’ कुछ यूजर्स ने प्रतिक्रिया में लिखा कि जंगल का यही नियम है. कई लोगों ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version