Viral Video: इंसानों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा यह कौवा, वीडियो देखकर फटी रह जाएगी आंखें

Viral Video: कौवे की स्वच्छता अभियान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 1 लाख 30 हजार के करीब लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.

By Pritish Sahay | July 1, 2025 5:16 PM
an image

Viral Video: केंद्र सरकार पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान लंबे समय से चला रही है. सरकार लोगों से यह भी अपील करती रहती है कि अपने आसपास के इलाकों को साफ रखें. सरकार की स्वच्छता की बात लोगों के मगज में कितनी उतरी है इसका तो कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन एक कौआ शायर स्वच्छता का मतलब जरूर समझ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कौवा पर्यावरण के प्रति काफी जागरूकता दिखा रहा है.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक कौवा आप-पास गिरे प्लास्टिक की बोतल, कोल्ड ड्रिंक के केन, कागज के टुकड़े समेत अन्य गंदगी को उठाकर एक डस्टबिन में डाल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कौआ खाली डिब्बे समेत अन्य गंदगी वाले चीजों को अपनी चोंच से उठाकर पास में रखे कूड़ेदान में डाल रहा है. कौआ ने अपनी छोटे से प्रयास से जगह को पूरी तरह साफ कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

कौवे की स्वच्छता अभियान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 1 लाख 30 हजार के करीब लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा क्योंकि कौवा कई मनुष्यों से ज्यादा समझदार है. एक और यूजर ने लिखा ‘कौवे बुद्धिमान प्राणी हैं. मनुष्य उपयोगकर्ता हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कौवे में नागरिक बोध होता है.’ वीडियो पर एक अन्य यूजर ने कमेंट किया ‘कौओं को कम मत समझिए. वे वास्तव में कई मनुष्यों से अधिक बुद्धिमान हैं.’ सोशल मीडिया पर कई और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कई यूजर्स ने गुड लिखा है. किसी ने इमोजी और अन्य वीडियो डालकर भी अपनी प्रतिक्रिया जताई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version