Viral Video: कुत्ते ने की जबरदस्त विकेट कीपिंग, लोगों ने कहा- धोनी को दे रहा टक्कर! वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कुत्ता अपने मालिक के साथ क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है. कुत्ते की विकेट कीपिंग को देख ऐसा लग रहा है मानो वह धोनी को भी टक्कर दे देगा. आप भी लुत्फ उठाएं इस वीडियो का.

By Anjali Pandey | July 15, 2025 6:00 PM
an image

Viral Video: क्रिकेट हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर से लेकर हमारे गली-मोहल्ले तक इस खेल को बहुत रुचि से खेला और देखा जाता है. इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब इस वीडियो में आप एक कुत्ते को विकेट कीपिंग करते हुए देख पाएंगे. वीडियो में कुत्ते का मालिक बैटिंग कर रहा है और कुत्ता विकेट कीपिंग की कमान को संभाले हुए है. वह सारे मिस हुए बॉल को लपक कर अपने मुंह से कैच कर ले रहा है. कुत्ते के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मालिक के दिए गए ट्रेनिंग की दाद देनी पड़ेगी. उसके इस कीपिंग के स्टाइल को देख आपको महेंद्र सिंह धोनी की याद आ जाएगी. धोनी की तो जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ उन्होंने विकेट कीपिंग में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वो उन शख्सियतों में से एक हैं जिनकी चर्चा क्रिकेट में हमेशा बनी रहेगी.

व्यूअर्स ने विकेट कीपिंग को दी 10/10 रेटिंग

कमेंट सेक्शन में इस वीडियो की बहुत वाहवाही हो रही है. कोई कुत्ते को अपने क्रिकेट टीम का विकेट कीपर बनाना चाह रहा है तो कोई कप्तान. इस वीडियो के कैप्शन में वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने विकेट कीपिंग को रेट करने के लिए लिखा था. इसके रिप्लाई में बहुत लोगों ने 10/10 रेटिंग दी है और कुछ लोगों ने तो 100/10 रेटिंग भी दिया है. कमेंट सेक्शन में धोनी के भी फैंस नजर आ रहे हैं जिन्होंने लिखा है कि यह कुत्ता धोनी की तरह विकेट कीपिंग कर रहा है. इनमें से एक कमेंट में तो यह लिखा हुआ है कि धोनी के रिटायरमेंट के बाद कुत्ते को CSK टीम में विकेट कीपर के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. इससे यह पता चलता है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो साधारण ही क्यों न हो, यूजर्स कमेंट सेक्शन को मनोरंजक बना ही देते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version