Viral Video: मालिक ने बनाया कुत्ते को फैशनेबल, पहनाया झोले का कॉस्ट्यूम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और उसके मालिक का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पोमेरेनियन कुत्ता झोला पहना हुआ नजर आ रहा है जिसके बाद मालिक कुत्ते को झोले के समान ही उठाकर निकल पड़ता है. आप भी देखिए यह दिलचस्प नजारा.

By Anjali Pandey | July 11, 2025 1:27 PM
an image

Viral Video: पालतू जानवरों को कपड़ा पहने हुए देखना आजकल आम बात है. लोगों ने कई बार अपने पेट्स को क्यूट कपड़े पहनाकर उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऐसे वीडियो को अक्सर लोग पसंद भी करते हैं. पर इस वायरल हो रहे वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. इसमें मालिक ने तो जानवरों के फैशन में कुछ नया ही ला दिया है और अपने पोमेरेनियन कुत्ते को और कुछ नहीं तो एक झोला पहना दिया है. वीडियो में आगे, मालिक कुत्ते को एक झोले की तरह ऐसे उठा लेता है मानो वह सचमुच में खरीदारी करने जा रहा हो.

वीडियो की क्रिएटिविटी ने जीता दर्शकों का दिल

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को अपलोड करने के केवल छह दिनों में लगभग 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लाइक्स की भी भरमार हो रही है जो लगभग एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. अगर गौर किया जाए तो इस वीडियो में कोई तामझाम नहीं है. न बहुत अच्छे क्वालिटी के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है न कोई महंगे पहनावे का. केवल क्रिएटिविटी और ट्रेंडिंग पर चल रहे ऑडियो के इस्तेमाल ने इस वीडियो को वायरल कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version