Viral Video: पालतू जानवरों को कपड़ा पहने हुए देखना आजकल आम बात है. लोगों ने कई बार अपने पेट्स को क्यूट कपड़े पहनाकर उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऐसे वीडियो को अक्सर लोग पसंद भी करते हैं. पर इस वायरल हो रहे वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. इसमें मालिक ने तो जानवरों के फैशन में कुछ नया ही ला दिया है और अपने पोमेरेनियन कुत्ते को और कुछ नहीं तो एक झोला पहना दिया है. वीडियो में आगे, मालिक कुत्ते को एक झोले की तरह ऐसे उठा लेता है मानो वह सचमुच में खरीदारी करने जा रहा हो.
संबंधित खबर
और खबरें