Viral Video: बाल-बाल बची जान, मौत के मुंह से जिंदा निकल आई मछली, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि एक डार्टर स्नेक बर्ड के मुंह में मछली फंसी हुई है. मछली को सीधा कर निगलने के लिए पक्षी उसे हवा में उछालता है. लेकिन एक बार फिर मछली उसके मुंह में सीधी नहीं आ पाई, पक्षी ने फिर कोशिश की लेकिन इस बार मछली स्नेक बर्ड से मुंह से फिसल जाती है.
By Pritish Sahay | July 10, 2025 4:34 PM
Viral Video: जाको राखे साईंया मार सके न कोई… अगर ईश्वर किसी को बचा रहा है तो संसार में कोई उसे मार नहीं सकता है. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मछली किसी तरह मौत के मुंह से जिंदा बच निकली, कई बार उसे मारने की कोशिश हुई लेकिन मौत एक बार भी कामयाब नहीं हो पाई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मौत के मुंह से जिंदा बची मछली
वीडियो में दिख रहा है कि एक डार्टर स्नेक बर्ड के मुंह में मछली फंसी हुई है. मछली को सीधा कर निगलने के लिए पक्षी उसे हवा में उछालता है. लेकिन एक बार फिर मछली उसके मुंह में सीधी नहीं आ पाई, पक्षी ने फिर कोशिश की लेकिन इस बार मछली स्नेक बर्ड से मुंह से फिसलकर नीचे की तरफ गिरने लगती है. हाथ आए शिकार को फिसलता देख पक्षी बार-बार उसे पकड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. लेकिन एक बार भी वो कामयाब नहीं हो पाया. अंत में मछली पानी के अंदर आ गई. मौत के मुंह से मछली किसी तरह जिंदा बच सकी.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 9, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो तेसी से वायरल हो रहा है. अब तक इस 1 लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो का लाइक और शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर इस कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मछली बहुत फिसलने वाली होगी.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘खाने के साथ खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए.’ कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दिया है.