Viral Video: वायरल हो रहा जिराफ के घास खाने का वीडियो, मन मोह लेगी 7 सेकंड की यह क्लिप
Vial Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है एक जिराफ घास खाने के लिए पैरों को काफी फैला दे रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है.
By Pritish Sahay | May 15, 2025 5:27 PM
Viral Video: जमीन पर रहने वाले सबसे बड़े जानवरों में एक जिराफ का भी नाम शामिल किया जाता है. सभी जानवरों में इसकी कद के साथ-साथ इसकी गर्दन भी काफी लंबी होती है. एक औसत जिराफ की लंबाई 15 से 20 फीट की होती है. कोई-कोई नर जिराफ तो 18 से 20 फीट लंबे तक हो सकते हैं. जिराफ इतने लंबे होते हैं कि सीधी अपने मुंह से यह जमीन तक नहीं छू सकते हैं. ऐसे में घास खाने के लिए जिराफ छोटी सी टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जिराफ किस तरह घास खाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
जिराफ के घास खाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि जिराफ किस तरह घास खा रहा है. घास खाने के लिए अपने पैरों को एक खास तरह से मोड़ देता है. दोनों पैरों के इस तरह से वो फैलाता है कि उसका कद थोड़ा छोटा हो जाए ताकि उसका मुंह घास तक पहुंच सके. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि जिराफ घास कैसे खाता है, लेकिन यह तो अद्भुत है!’
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 11, 2025
कई यूजर्स ने किया वीडियो को लाइक
सोशल मीडिया पर जिराफ वाले वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘एक ही समय पर खाना और व्यायाम करना. इससे शरीर फिट रहता है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘जिराफ सबसे ऊंचे कद वाले आश्चर्यजनक जानवरों में से एक है.’ कई यूजर्स ने इमोजी और जिराफ के दूसरे वीडियो डालकर अपना रिएक्शन दिया है.