Viral Video: पहले बतखों से परेशान हुआ कुत्ता, फिर पानी में डुबा-डुबाकर पीटा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बतख एक हस्की नस्ल के कुत्ते को चोंच से मार-मारकर परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं. उन दो बतखों की शरारतों से तंग आकर फिर हस्की भी उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटता है. आप भी देखिए इस मजेदार वीडियो को.
By Anjali Pandey | July 25, 2025 5:50 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हस्की नस्ल का कुत्ता और बतखों का यह वीडियो बेहद चर्चे में है. इस वीडियो की शुरुआत में हस्की आराम फरमाता हुआ नजर आ रहा है. तभी एक बतख अचानक से हस्की को अपने चोंच से मारना शुरू कर देता है. पहली बार तो हस्की उसे बख्श देता है, पर बतख की शरारत यहीं नहीं रुकती. वह दूसरे बतख के साथ फिर हस्की को चोंच से मारना शुरू कर देता है. इस बार बात इतनी बढ़ जाती है कि मालकिन को लड़ाई सुलझाने आना पड़ता है, जिसके बाद भी वह ढीठ बतख हार नहीं मानते.
हस्की को गुस्सा और बतखों की कर दी पिटाई
बतखों की इस शरारत से हस्की को जोरदार गुस्सा आ जाता है और वह उनको दौड़ाना शुरू करता है. हस्की के डर से बतख फड़फड़ा कर भागने लगते हैं. आखिर में हस्की उन्हें तालाब में ले जाकर खूब पीटना शुरू कर देता है, लेकिन तभी मालकिन आकर हस्की और बतखों को अलग कर माहौल शांत करती है.
व्यूअर्स ने बतखों को बताया लड़ाकू
कमेंट सेक्शन में इस वीडियो को लोगों ने बेहद फनी बताया है. व्यूअर्स बतखों को शरारती और हस्की को बेचारा बता रहे हैं. एक ने यह लिखा है कि “इनके बीच की लड़ाई को देख ऐसा लग रहा है मानो यह जन्मों पुराने दुश्मन हों.” वहीं दूसरे व्यूअर ने तो हस्की और बतखों की लड़ाई की तुलना भाई-बहनों के बीच होने वाली झड़प से कर दिया है. इस वीडियो को लोग एक दूसरे के साथ शेयर कर खूब आनंद ले रहे हैं. अगर व्यूज की बात की जाए, तो इस वीडियो को लगभग 4 लाख लोगों ने देख लिया है और लाइक भी किया है.