Viral Video: मां से चालाकी दिखा रहा था नन्हा टाइगर, नजरें बचाकर चला गया खेलने, दिल को छू लेगा छोटे साहब की शरारत वाला वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बाघ के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघ का बच्चा जमीन पर रेंगते हुए बाहर की तरफ निकल रहा है. इस छोटे से बाघ की शरारत भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
By Pritish Sahay | July 25, 2025 4:28 PM
Viral Video: बच्चे इंसान के हों या जानवरों के, उनमें शरारत भरा रहता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मां की आंखें बचाकर एक नन्हा बाघ बाहर खेलने के लिए निकल जाता है. बाहर आकर वो मस्ती करने लगता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है. लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है.
वीडियो में क्या दिख रहा है
वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हा बाघ जमीन पर दबे कदमों से चलकर बाहर की तरफ निकलने की कोशिश करता है. वो बाहर आ भी जाता है. इसी बीच वीडियो में दिख रहा है कि पीछे से उसकी मां आ जाती है. बाघिन मां अपने बच्चे की शरारत से थोड़ी नाराज भी है वो उसे पकड़कर वापस अपने ठिकाने पर ले आती है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 63 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. हजारों लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. लाखों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मुझे तब तक पता ही नहीं चला कि शावक कितना छोटा है जब तक कि उसकी मां नजर में नहीं आई!’ इसके अलावा भी कई और यूजर्स ने ढेरे कमेंट किए है.