Viral Video: सीढ़ी पर बंदरों का करतब मोह लेगा मन, वीडियो देख खिल जाएगा दिल
Viral Video: सीढ़ी पर बने रेलिंग पर दो बंदर गजब तरीके से स्केटिंग कर रहे हैं. यह सीढ़ी जिक जैक फॉर्मेट में बनी है. ऐसे में बंदर भी उसी पैटर्न में सीढ़ी पर करतब करते आगे बढ़ रहे है.
By Pritish Sahay | July 17, 2025 5:36 PM
Viral Video: बंदर की फुर्ती पूरे जंगल में विख्यात होती है. अपनी गजब की फुर्ती के दम में ये कभी-कभी शेर और बाघ जैसे बड़े शिकारियों का भी नाम में दम कर देते हैं. इनका करतब भी निराला होता है. सोशल मीडिया में बंदरों के ऐसे ही करतब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लंबी की रेलिंग पर बंदर करतब कर रहे हैं.
रेलिंग पर बंदरों के कारनामे
सीढ़ी पर बने रेलिंग पर दो बंदर गजब तरीके से स्केटिंग कर रहे हैं. यह सीढ़ी जिक जैक फॉर्मेट में बनी है. ऐसे में बंदर भी उसी पैटर्न में सीढ़ी पर करतब करते आगे बढ़ रहे है. वहां मौजूद लोगों बड़े अचरज के साथ बंदरों को देख रहे हैं.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 16, 2025
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 6.50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी जताई है. एक यूजर ने लिखा ‘वीडियो काफी हंसाने वाला है.’ वहीं एक और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘वे किस समन्वित तरीके से नीचे जा रहे हैं.’ इसी तरह कई और यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है