Viral Video: दो सिर वाले सांप को देख अचंभित हो रहे लोग, बिरले दिखते हैं ऐसे अजगर, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि एक दो सिर वाला सांप जमीन पर रेंग रहा है. पीले स्किन पर काली धारियों वाला यह बाल पाइथन कहीं जा रहा है. उसके दोनों सिर एक साथ जुड़े हुए हैं. हमारी अंगुलियों की तरह इस सांप के दो सिर आपस में तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं.
By Pritish Sahay | July 31, 2025 9:13 PM
Viral Video: सांप दुनिया में कहीं भी मिल सकते हैं. घने जंगलों से लेकर रिहायशी इलाके में सांपों का बसेरा होता है. दुनिया में सांपों की अनगिनत प्रजातियां भी हैं. सोशल मीडिया ऐसे ही एक बाल पाइथन प्रजाति के सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह सांप भी एक आम बाल पाइथन सांप है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका सिर. जी हां इस सांप में एक नहीं दो-दो सिर हैं. दोनों सिर पूरी तरह सक्रिय है. ऐसा सांप बहुत बिरले पाया जाता है. सोशल मीडिया पर दो सिर वाले सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में दिख रहा है कि एक दो सिर वाला सांप जमीन पर रेंग रहा है. पीले स्किन पर काली धारियों वाला यह बाल पाइथन कहीं जा रहा है. उसके दोनों सिर एक साथ जुड़े हुए हैं. हमारी अंगुलियों की तरह इस सांप के दो सिर आपस में तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है इस सांप का धड़ एक है और सिर दो.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 28, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह सांप को अपना खाना काफी जल्दी खा लेता होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘बिल्कुल दो सिर वाले ड्रैगन की तरह.’