Viral Video: हिरण के ठिकाने पर जंगली कुत्तों का भयंकर हमला, 20 सेकंड के वीडियो में दिखी जिंदगी और मौत की जद्दोजहद

Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि तीन हिरण एक खड़ी चट्टान के बीच में हैं. हिरण शिकारी कुत्तों से घिरी हुई है. चट्टान के नीचे और ऊपर दोनों तरफ शिकारी कुत्ते दांत पजा कर खड़े हैं.

By Pritish Sahay | July 14, 2025 4:56 PM
an image

Viral Video: शिकारी कुत्ते जंगल के सबसे खूंखार शिकारियों में से एक है. अगर किसी शिकार के पीछे इनका झुंड पड़ गया तो ये लक्ष्य हासिल कर ही लेते हैं. हालांकि कई जानवर इन शिकारी कुत्तों से भी बचने की कला सीख गए है, और उसमें माहिर भी हो गए हैं.  ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि चट्टान पर कुछ हिरणें खड़ी हैं, वहीं उनके पीछे शिकारी कुत्ते पड़े हैं. हालांकि पत्थर के जिस हिस्से पर हिरणें खड़ी है वहीं चाहकर भी शिकारी कुत्ते नहीं पहुंच पा रहे हैं.

हिरण का शिकार करना चाहते हैं शिकारी कुत्ते

वीडियो में दिख रहा है कि तीन हिरण एक खड़ी चट्टान के बीच में हैं. हिरणें शिकारी कुत्तों से घिरी हुई है. चट्टान के नीचे और ऊपर दोनों तरफ शिकारी कुत्ते दांत पजा कर खड़े हैं. हिरणें बेहद डरी हुई है. हालांकि शिकारी कुत्ते लाख कोशिशों के बाद भी हिरण तक नहीं पहुंच पा रहे है, क्योंकि इन पहाड़ी हिरण को ऐसी फिसलन वाली चट्टान में भी खड़े होने की जो कुदरती कला है वो इस शिकारी कुत्तों के पास नहीं है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शिकारी कुत्ता किसी तरह ऊपर आकर एक हिरण को दबोचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हिरण ने पैरों को सिमटाकर उसके मंसूबे को विफल कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो

एनिमल सवर समेत सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘जंगली कुत्ते चट्टान पर मृगों का शिकार करते हैं’. हालांकि शिकारी कुत्ते मृगों का शिकार नहीं कर पाए. 20 सेकंड के वीडियो में जीवन और मौत की जद्दोजहद दिखाई दे रही है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘शीर्ष शिकारी शिकार पर, प्रकृति का महाकाव्य प्रदर्शन.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इन घिनौने कुत्तों को उन बेचारे हिरणों को आतंकित करते हुए फिल्माना बुरा है.’ एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा हिरणों के लिए दोनों तरफ मौत. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version