जेब में पैसे सुरक्षित रखने का इस बंदे ने लगाया कमाल का दिमाग, देसी जुगाड़ की हो रही तारीफ
Viral Video Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदे का जबरदस्त देसी जुगाड़ दिख रहा है. वीडियो को लोगों को खूब भा रहा है.
By Pritish Sahay | May 4, 2025 8:46 PM
Viral Video Desi Jugaad: सोशल मीडिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. एक देसी जुगाड़ का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ को देख कर बंदे के दिमाग की सराहना किए बिना आप भी नहीं रह पाएंगे. क्या कमाल का दिमाग लगाया है. जेब को इस ढंग के लॉक करने के बाद कोई चोर भी सोते वक्त भी आपकी जेब काट नहीं पाएगा. सोशल मीडिया पर इस बंदे के जुगाड़ की खूब तारीफ हो रही है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है एक बंदा अपने कमीज की जेब में एक लॉक लगाया हुआ है. दरवाजे में लगने वाली लोहे को लॉक को वो अपनी कमीज में लगाया हुआ है. इसके बाद वो जेब में पैसे रखकर उसके एक ताला लगा देता है. इस तरह बिना चाबी के वो ताला खुलेगा नहीं. ऐसे में कोई चाहकर भी उसकी जेब नहीं काट सकता है. सोशल मीडिया में इस देसी जुगाड़ को लोगों ने खूब पसंद किया है.
देशी जुगाड़ से पैसे को चोरों से बचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rareindianclips के आईडी से पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक 24 हजार लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘बता दें सब लोगों ने नए तरीके’. वहीं अन्य यूजर ने लिखा ‘चोरों के लिए खुला चैलेंज’. वहीं एक यूजर ने लिखा ‘यह वाकई बहुत ही अद्भुत विचार है और एक तरह का जबरदस्त जुगाड़ है.’