हर की पौड़ी पर कार्यक्रम में पहुंचे बाबा रामदेव
दरअसल, बाबा रामदेव केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्रीनगर के वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जब उन्होंने गंगा को देखा तो बचपन की यादों में खो गए और तुरंत गंगा स्नान करने के लिए चले गए. स्नान के दौरान बाबा रामदेव ने तैराकी भी की और मां गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए जयकारा लगाया.
हरिद्वार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बाबा रामदेव को गंगा में तैरता देख हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाबा की योगिक ऊर्जा और गंगा के प्रति समर्पण देखकर हैरान रह गए. स्नान और तैराकी के बाद बाबा रामदेव ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मां गंगा का आभार व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
59 साल की उम्र में बाबा रामदेव की फुर्ती और तैराकी शैली देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने बाबा रामदेव के स्वस्थ जीवन और योग अनुशासन की जमकर तारीफ की. उनकी तैराकी का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है, और बाबा का जोश युवाओं को प्रेरित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: क्या शशि थरूर बीजेपी में होंगे शामिल? फोटो ने मचाई खलबली!