Viral Video: शादियों में अक्सर कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसमें शादी के मंच पर ही दूल्हा और दुल्हन के बीच जमकर बहस हो गई. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जयमाला के दौरान हुआ विवाद
वीडियो में दिखाया गया है कि जयमाला की रस्म के बाद दूल्हा, दुल्हन को मिठाई खिलाने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन दुल्हन इससे साफ इनकार कर देती है. दूल्हा जबरदस्ती उसे खिलाने की कोशिश करता है, तो दुल्हन को गुस्सा आ जाता है और वह आवेश में आकर दूल्हे को जोरदार थप्पड़ मार देती है. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं.
थप्पड़ के बाद बढ़ा बवाल
दुल्हन के थप्पड़ से दूल्हा भी भड़क जाता है और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान स्टेज पर मौजूद मेहमानों के चेहरे पर हैरानी साफ देखी जा सकती है. कुछ रिश्तेदार बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन विवाद शांत नहीं होता. धीरे-धीरे यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि शादी में आए मेहमान भी असमंजस में पड़ जाते हैं कि यह कोई असली विवाद है या किसी तरह का प्रैंक.
Kalesh B/w Husband and Wife in marriage ceremony pic.twitter.com/bjypxtJzjt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2022
मेहमान रह गए दंग
शादी के दौरान अचानक हुए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से वहां मौजूद मेहमान दंग रह गए. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह मजाक में हुआ या फिर दोनों के बीच पहले से ही कोई तनाव था.
इसे भी पढ़ें: वाह रे इंसान! कंधे पर बाइक उठा रेलवे फाटक किया पार, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और कुछ ही देर में वायरल हो गया. इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों कमेंट्स और मीम्स बनाए जा रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर मजे ले रहे हैं, तो कुछ इसे शादी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह एक असली घटना है, जहां दूल्हा-दुल्हन के बीच किसी बात पर असहमति हो गई. वहीं, कुछ लोग इसे एक प्रैंक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किया गया एक मजाक था.
वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. चाहे यह एक असली झगड़ा हो या कोई प्रैंक, लेकिन इतना तय है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इसे देखकर चकित रह गए हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी