Viral Video: बिल्लियों के बीच घमासान, रेफरी बनकर आ गया बत्तख, जानें फिर क्या हुआ
Viral Video: जानवरों के बीच लड़ाई तो आपने कई बार देखी होगी पर क्या आपने लड़ाई में किसी तीसरे जानवर को माहौल शांत करते देखा है? कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें दो बिल्लियों के बीच जुबानी लड़ाई छिड़ी हुई है, जो कभी भी हिंसक हो सकती है.
By Pritish Sahay | July 3, 2025 4:25 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बिल्ली एक-दूसरे के आमने-सामने है. दोनों कभी भी एक दूसरे पर हमला कर सकते हैं. दोनों बिल्ले काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कहीं से एक बत्तख आ गया. वीडियो देखने से लग रहा है कि दोनों की लड़ाई में बत्तख रेफरी बनकर खड़ा है. इस बीच बत्तख अपनी चोंच से दोनों बिल्लियों को सिर पर वार भी कर रहा है. शायद बत्तख दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
जानवरों के बीच लड़ाई तो आपने कई बार देखी होगी पर क्या आपने लड़ाई में किसी तीसरे जानवर को माहौल शांत करते देखा है? कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें दो बिल्लियों के बीच जुबानी लड़ाई छिड़ी हुई है, जो कभी भी हिंसक हो सकती है. दोनों एक दूसरे को दुश्मन की निगाह से घूर रहे हैं. एक बत्तख जो दोनों के बीच में खड़ा है वो लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में ऐसा लग रहा है मानो खेल के मैदान में दो खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हो गई है और रेफरी उन्हें वार्निंग दे रहा हो. इसमें बत्तख रेफरी के समान बिल्ले को अपने चोंच से मार मार कर वार्निंग देता नजर आ रहा है. माहौल शांत नहीं हो पाता है और बिल्लियों का एक दूसरे पर गुस्सा जारी रहता है.
वायरल वीडियो पर आ रहे हैं कई कमेंट
वीडियो को देखकर लोग कमेंट सेक्शन पर भर-भरकर प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया है कि दोनों बिल्ली एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं. लोगों ने बत्तख की खूब तारीफ की है और उसे एक अच्छा रेफरी बताया है. एक दर्शक ने तो लिखा है कि उसे बिल्लियों के बीच की लड़ाई देखना बहुत पसंद है. यह वीडियो लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस वीडियो को लाइक करने के साथ साथ लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं और मिलकर वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं.