Viral Video: छोटी बच्ची को मिली VIP सेवा, कुत्तों ने दिया Z+ सिक्योरिटी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्तों का एक झुंड छोटी बच्ची को सड़क पार करवाता हुआ दिख रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि बच्ची कुत्ते की पीठ पर सवार नजर आ रही है. आप भी देखें यह अनोखा नजारा.

By Anjali Pandey | July 26, 2025 6:01 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह प्यारा वीडियो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची कुत्तों के साथ नजर आ रही है. आप यह देखकर हैरान हो जाएंगे कि वह छोटी बच्ची एक कुत्ते की पीठ पर बैठी हुई है. बाकी कुत्ते उसके आसपास बॉडीगार्ड की तरह चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगेगा मानो उस बच्ची को Z+ सिक्योरिटी दी जा रही है, जिसमें कमांडोज की तरह कुत्ते बच्ची की रखवाली कर रहे हैं. ऐसी सिक्योरिटी की मौजूदगी में तो कोई बच्ची का बाल भी बांका नहीं कर सकता. बच्ची और कुत्तों के बीच का यह अनोखा रिश्ता देख आपका भी मन प्रसन्न हो जाएगा.

व्यूअर्स ने कुत्तों को बताया वफादार

कमेंट सेक्शन में लोग इस वीडियो को क्यूट बता रहे हैं. व्यूअर्स ने लिखा है कि आज के समय में इंसान से भी ज्यादा वफादार कुत्ते होते हैं. एक यूजर ने तो लिखा है कि सिक्योरिटी के लिए तीन ब्लैक कमांडोज भी नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. अगर व्यूज की बात की जाए, तो इस वीडियो को लगभग 4 मिलियन लोगों ने देखा है. लाइक्स के मामले में इस वीडियो ने 2 लाख के आंकड़े को पार कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version