Viral Video: काले और भूरे कुत्तों का गैंगवार, वीडियो देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कुत्तों का दो दल है. एक दल के सभी कुत्ते काले रंग के हैं, जबकि दूसरे दल के कुतें भूरे रंग के हैं. दोनों दल एक दूसरे पर हमला करने के लिए लगातार भौंक रहे हैं. दलों में कुत्तों की संख्या भी लगभग समान है. शायद इलाके के विवाद में दोनों दल आमने-सामने हो गए हैं.

By Pritish Sahay | July 3, 2025 12:04 AM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखकर सिर्फ हंसी आती है. ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है. ट्रेंड कर रहे वीडियो में दिख रहा है कुत्तों का दो ग्रुप आपस में भिड़ा हुआ है. दोनों ओर से कुत्ते एक दूसरे पर हमला करने की तैयारी में हैं. दोनों दल में करीब चार से पांच कुत्ते हैं. दोनों ओर के कुत्ते एक दूसरे पर भौंक रहे हैं. वीडियो देखने से लग रहा है कि किसी भी समय दोनों दल के कुत्ते एक दूसरे पर अटैक कर देंगे.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कुत्तों का दो दल है. एक दल के सभी कुत्ते काले रंग के हैं, जबकि दूसरे दल के कुतें भूरे रंग के हैं. दोनों दल एक दूसरे पर हमला करने के लिए लगातार भौंक रहे हैं. दलों में कुत्तों की संख्या भी लगभग समान है. शायद इलाके के विवाद में दोनों दल आमने-सामने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. कई यूजर्स ने वीडियो को राजनीति और जात पात से जोड़ा है. एक यूजर ने लिखा ‘हम काले हुए तो क्या रेबीज वाले हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ये डॉग गैंग रात को और भी ख़तरनाक हो जाती है ,और सबसे ज्यादा खतरा बाइक वालों को होता है.’ कई यूजर्स ने इमोजी और इमेज डालकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version