Viral Video : मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एक मरीज ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो को H̤🅰️ⱤVÉÈ@Entidoto नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–डॉक्टर्स ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया. फ़ैमिली वालो को बोला के तुम्हारा भाई कोमा में चला गया है और हॉस्पिटल वाले पैसे की डिमांड करने लगे. फिर अचानक से मरीज ग्लूकोज की बोतल की नाली तोड़ के बाहर आ गया. घटना मध्य प्रदेश गीता देवी हॉस्पिटल रतलाम की है. देखें वीडियो
संबंधित खबर
और खबरें