खूब वायरल हो रहा वीडियो
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह काफी दिलचस्प और हैरान करने वाला है. वीडियो में एक के बाद एक कई ठेले जुड़े हुए हैं और एक साथ चलते हुए नजर आते हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स जब थोड़ा आगे बढ़ता है, तो उसे समझ में आता है कि ठेले की लंबी लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
ठेलों पर भारी सामान भी लदा हुआ होता है, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह कोई साधारण दृश्य नहीं है. शख्स काफी दूर तक चलता है, और जैसे-जैसे ठेले खत्म होते हैं, कैमरे में एक अजीब सा ऑब्जेक्ट नजर आता है, जो ढके होने के कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाता. हालांकि, इस “अनोखी रेल” के अंत में यह देखा जाता है कि यह पूरी लाइन एक ट्रैक्टर द्वारा खींची जा रही है
यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @theonly_nitish नामक युवक ने शेयर किया है जिसके बाद लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं और खूब शेयर भी कर रहे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त