वीडियो में दिखी शख्स की अजीब हरकत
इस वायरल वीडियो में एक रेलवे फाटक नजर आ रहा है, जिसे ट्रेन के गुजरने से पहले सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया है. आमतौर पर लोग फाटक खुलने का इंतजार करते हैं, लेकिन वीडियो में एक शख्स जल्दबाजी में कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. वीडियो में दिखता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति फाटक के पास पहुंचता है, लेकिन इंतजार करने के बजाय वह अपनी बाइक को कंधे पर उठा लेता है और पैदल ही रेलवे ट्रैक पार करने लगता है.
वीडियो में यह भी नजर आता है कि एक और शख्स पहले से ही अपनी बाइक को झुकाकर फाटक के नीचे से निकाल चुका है. यह नजारा देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि अगर उसी समय ट्रेन आ जाती, तो क्या होता?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक आदमी ने रेलवे फाटक को पार करने के लिए अपनी बाइक को कंधों पर उठा लिया.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 92 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “असली बाहुबली यही है.” वहीं, दूसरे यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, “मगर क्यों?” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “भारत में सेफ्टी पहले नहीं, तीसरे नंबर पर है.” किसी ने मजाक में लिखा, “इसको माहिष्मती सम्राट ढूंढ रहे हैं.” यह वीडियो देखकर लोग न केवल हंस रहे हैं बल्कि रेलवे फाटक पार करने के इस खतरनाक तरीके की आलोचना भी कर रहे हैं.