Flight Lieutenant Siddharth Yadav: गुजरात के जामनगर में बीते बुधवार रात के करीब 9:30 बजे एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 28 साल के लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए. सिद्धार्थ में इतनी हिम्मत थी कि उन्होंने अपने साथ पायलट की जान बचा ली और विमान को घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले गए जिससे हजारों लोगों की जान बच गई. सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो वहां मातम पसर गया. इसी बीच सिद्धार्थ की मंगेतर का एक वीडियो सामने आया है जो किसी भी व्यक्ति को झकझोर कर रख देगा. 23 मार्च को सिद्धार्थ की सगाई हुई थी और 2 नवंबर को उनकी शादी होने वाली थी. सगाई के बाद 31 मार्च को वह अपनी छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे. इस वीडियो में उनकी मंगेतर रोते बिलखते नजर आ रही है लेकिन इस दुख में भी उन्होंने यह कहा कि उन्हें सिद्धार्थ पर गर्व है. इस दुखद खबर से सिद्धार्थ के परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
संबंधित खबर
और खबरें