Viral Video: दर्दनाक मंजर! आइसक्रीम बच्ची की जीभ पर चिपकी, मूर्खता में कैंची से पीटने लगे लोग, देखें वीडियो
Viral Video: छोटी बच्ची की जीभ पर चिपकी आइसक्रीम को छुड़ाने के लिए लोगों ने कैंची का इस्तेमाल किया, जबकि गुनगुने पानी से इसे आसानी से हटाया जा सकता था.
By Aman Kumar Pandey | March 11, 2025 2:43 PM
Viral Video: हादसे कभी भी किसी के साथ हो सकते हैं, लेकिन मुसीबत के समय सही निर्णय लेना ही सबसे बेहतर उपाय होता है. कभी-कभी घबराहट में लोग ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत कर बैठते हैं जिससे स्थिति और भी बिगड़ जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची के साथ हुई घटना ने सबको चौंका दिया है.
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी बच्ची की जीभ पर आइसक्रीम चिपक गई थी. यह घटना जितनी सामान्य लगती है, उतनी ही खतरनाक साबित हो सकती थी. बच्ची की तकलीफ को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और घबराहट में सही निर्णय लेने के बजाय अजीब कदम उठा लिया.
बच्ची की जीभ पर चिपकी आइसक्रीम को हटाने के लिए उन्होंने कैंची का सहारा लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग आइसक्रीम को हटाने के लिए लगातार कैंची से जीभ पर प्रहार कर रहे हैं. बच्ची दर्द से कराह रही थी और यह देखकर लोग सकते में आ गए.
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. अधिकांश लोगों ने इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि ऐसी स्थिति में बस गुनगुना पानी डालने से ही समस्या का समाधान हो सकता था. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि “थोड़ा पानी डाल देते, सब ठीक हो जाता.”
इस घटना से यही सीख मिलती है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ और सही ज्ञान का इस्तेमाल करना जरूरी है. अगर कभी जीभ पर आइसक्रीम या कोई अन्य ठंडा पदार्थ चिपक जाए, तो गुनगुना पानी धीरे-धीरे डालकर उसे आसानी से हटाया जा सकता है. गलत तरीकों का उपयोग करने से नुकसान और भी बढ़ सकता है. यह वायरल वीडियो लोगों को यही संदेश देता है कि ऐसे हादसों में घबराने के बजाय समझदारी और सही उपाय अपनाने से ही सुरक्षित निकला जा सकता है.