Viral Video: वाह रे दरोगा साहब, चीखता रहा छात्र, नहीं रुकी बर्बरता, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा!

Viral Video: वाराणसी की संकटमोचन पुलिस चौकी में छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ.

By Aman Kumar Pandey | March 4, 2025 7:16 AM
an image

Viral Video: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित संकटमोचन पुलिस चौकी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रों की क्रूर पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी छात्रों को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह एक छात्र के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिराते हैं और फिर लाठी से उसकी पिटाई करते हैं. छात्र लगातार अपनी बेगुनाही की गुहार लगाते रहे और भगवान बजरंगबली का नाम लेकर छोड़ने की अपील करते रहे, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उन पर कोई दया नहीं दिखाई.

जानकारी के अनुसार, यह घटना संकटमोचन मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी की है. यह मामला छात्रों के दो गुटों के बीच हुई पुरानी झड़प से जुड़ा हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला था. इसी के आधार पर चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी ने एक पक्ष के कुछ छात्रों को चौकी बुलाया और वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की.

इस घटना के वीडियो के सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे. वाराणसी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया और काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने आरोपी चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीसीपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: वाह रे कलयुगी बेटी! मां को पीटा, पैर में काटा, दर्द से चीखती रही लाचार मां, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!

इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों के साथ पुलिस की यह क्रूरता न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि आम जनता में भी असुरक्षा की भावना पैदा करती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version