Viral Video: बंदर और आदमी की बॉन्डिंग देख खुश हो जाएगा मन, जिगरी दोस्ती का वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मोबाइल फोन ऑपरेट कर रहा है. उसके बगल में ही एक बंदर कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी बंदर उस शख्स के कान में कुछ फुसफुसाता है. बंदर की बात फोन देख रहा शख्स काफी ध्यान से सुनता है. साथ ही बंदर के कान में कुछ फुसफुसाता है.
By Pritish Sahay | July 17, 2025 6:50 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी और बंदर के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है. दोनों की अनोखी दोस्ती इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने इस जिगरी दोस्ती की खूब सराहना की है.
जिगरी दोस्ती का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मोबाइल फोन ऑपरेट कर रहा है. उसके बगल में ही एक बंदर कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी बंदर उस शख्स के कान में कुछ फुसफुसाता है. बंदर की बात फोन देख रहा शख्स काफी ध्यान से सुनता है. साथ ही बंदर के कान में कुछ फुसफुसाता है. बंदर भी उसकी बात को बड़े गौर से सुनता है. वीडियो देखने से लग रहा है कि बंदर और शख्स की यारी बहुत गहरी है. दोनों एक दूसरे की बात को अच्छे से समझते हैं.
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) June 25, 2024
दिल को छू लेगा वीडियो
इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. यह लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @kamleshksingh के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 25 जून को ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. हालांकि अभी भी यह ट्रेंड में बना हुआ है.