Viral Video: दिल्ली मेट्रो बैठकर पी शराब? खाया अंडा, वीडियो वायरल हुई तो सामने आया सच

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स दिल्ली मेट्रो में बैठकर शराब पीता नजर आ रहा. शराब के साथ वो अंडा भी खा रहा है.

By Pritish Sahay | April 8, 2025 2:10 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दिल्ली मेट्रो में बैठकर शराब जैसा कुछ पी रहा है, साथ ही अंडा खा रहा है. वायरल वीडियो दिल्ली के किस लाइन का वीडियो है यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेट्रो की सीट में बैठा यह शख्स एक गिलास में शराब के जैसे दिखने वाला कुछ पेय पदार्थ पी रहा है. इसके बाद वो अंडा भी खाता है. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो तेज गति से चल रही है. अपनी सीट में बैठा शख्स शराब जैसी दिखने वाली चीज पी रहा है. फिर वो अपने बैग से एक उबला हुआ अंडा निकलता है. मेट्रो में ही वो अंडे को छीलता है और खाने लगता है. अंडे के छिलके को अपने अपने बैग से निकाले एक छोटी सी प्लास्टिक के बैग में रख लेता है. सामने की सीट पर बैठा कोई शख्स ने वीडियो बनाया है.  इस वीडियो ने सोशल मीडिया में जमकर कलेश मचा हुआ है.  

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @thakurbjpdelhi के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को करीब 3 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दर्ज की है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाकी रह गया था.’

कई यूजर्स ने किया है कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने लिखा कि ‘इस वीडियो में क्या गलत है? क्या कोई विनम्रता से समझा सकता है? उसने बिना किसी को परेशान किए कुछ ड्रिंक और उबला हुआ अंडा खाया और कोई गड़बड़ी नहीं की? समझ में नहीं आता कि लोग इस पर क्यों नाराज हो रहे हैं?’वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कुछ भी हो बंदा सफाई के प्रति कितना जागरूक है.. फर्श पर गिरे छिलके को भी उठाकर बैग में डाला.. आप कभी ठेके पर जाओ.. लोग कैसे लाइन मे लगते हैं..कोई लाइन नहीं तोड़ता.. देश की अर्थव्यवस्था भी यही चला  रहे. इतना तो उनका अधिकार बनता है.. ये मेट्रो  भी उन्हीं के दारू के पैसे से आयी.’

क्या है वीडियो की सच्चाई?

सोशल मीडिया जो वीडियो वायरल हो रहा है उसपर खुद उसी शख्स से सफाई देते हुए कहा कि जिसे शराब समझा रहा है असल वो Appy Fizz जूस है. उस शख्स ने साफ कर दिया वो शराब नहीं पी रहा था. यह वीडियो पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @foodrepublicindia के हैंडल से पोस्ट किया गया था, जो बाद एक्स पर काफी तेजी से वायरल हुआ. 

Also Read:

Viral Video: हैप्पी टाइम! मादा ऊदबिलाव का अपने बच्चे के साथ पानी में मस्ती, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: दिनदहाड़े महिला से छिनतई, ऐसी शर्मनाक करतूत देख फट जाएगा कलेजा, वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version