यह मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी रोड का बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए देख लिया. जब उसने प्रेमी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू की, तो पत्नी ने अपने प्रेमी का बचाव करते हुए पति पर ही हमला कर दिया. देखते ही देखते महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को सरेआम लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की.
इसे भी पढ़ें: वाह रे दरोगा साहब, चीखता रहा छात्र, नहीं रुकी बर्बरता, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा!
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जालौन पुलिस हरकत में आई. एडीजी जोन कानपुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जालौन पुलिस को तत्काल जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला, उसका प्रेमी और अन्य लोग वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी महिला और उसके पति की पहचान करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: वाह रे कलयुगी बेटी! मां को पीटा, पैर में काटा, दर्द से चीखती रही लाचार मां, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!
अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन यह घटना समाज में रिश्तों के बदलते स्वरूप और नैतिक पतन पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.