Viral Video: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, लेकिन तभी… वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा!

Viral Video: बोरीवली स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला गिर पड़ी.

By Aman Kumar Pandey | March 9, 2025 12:51 PM
an image

Viral Video: देश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा सुरक्षित यात्रा के लिए समय-समय पर चेतावनियां दी जाती हैं, ताकि यात्री किसी हादसे का शिकार न हों. हालांकि, इसके बावजूद यात्रियों द्वारा लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. खासकर, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश में कई यात्री अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. हाल ही में इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर हुई, जिसका वीडियो भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करती है, जिससे वह हादसे का शिकार होने ही वाली थी, लेकिन मौके पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से उसकी जान बच गई.

इसे भी पढ़ें: महिला समृद्धि योजना की राशि में देरी क्यों? जानिए पूरी वजह

रेलवे द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान एक महिला जल्दबाजी में ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास करती है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिर जाती है. गिरने के कारण महिला का पैर ट्रेन के नीचे जाने लगता है और वह लगभग पटरियों के किनारे तक खिंच जाती है. इसी बीच वहां मौजूद एक सतर्क सुरक्षाकर्मी तेजी से महिला की ओर दौड़ता है और उसे तुरंत खींचकर सुरक्षित कर लेता है.

इसे भी पढ़ें: 11 दिन तक कहां ‘लापता’ थे मनीष सिसोदिया, फोन भी बंद…अब हुआ बड़ा खुलासा

इस घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यात्रियों को चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है और जानलेवा हादसा भी हो सकता है. रेलवे हमेशा यात्रियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करता है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके. रेलवे का कहना है कि यात्रा के दौरान संयम और सतर्कता बेहद जरूरी है. सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही आपके जीवन के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

इसे भी पढ़ें: हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे गए पीएम मोदी और भारत विरोधी नारे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version