Viral Video: अब यूट्यूब का ‘Play Button’ लेना हुआ आसान, क्रिएटर्स दिखे सदमे में!

Viral Video: सूरत में नकली यूट्यूब प्ले बटन बनाए जाने का खुलासा हुआ, जिससे असली क्रिएटर्स चिंतित हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूब की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.

By Abhishek Pandey | February 19, 2025 9:08 AM
an image

Viral Video: यूट्यूब पर प्ले बटन हासिल करना हर क्रिएटर का सपना होता है. यह अवॉर्ड उनकी मेहनत, क्रिएटिविटी और बड़े सब्सक्राइबर बेस की पहचान है. लेकिन अब सूरत की एक दुकान ने इस सपने को नकली अवतार दे दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सूरत की ‘SMD वेल्डिंग वर्क’ पर बन रहे नकली अवॉर्ड्स

गुजरात के सूरत में ‘SMD वेल्डिंग वर्क’ नामक एक दुकान में नकली यूट्यूब प्ले बटन बनाए जा रहे हैं. इस दुकान में कारीगर लोहे की शीट्स को काटकर, वेल्डिंग और पेंटिंग करके सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन तैयार कर रहे हैं. यह अवॉर्ड्स असली यूट्यूब बटन की हूबहू नकल हैं, जिन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है.

हर लेवल के यूट्यूब बटन उपलब्ध

यहां एक लाख सब्सक्राइबर वाला सिल्वर बटन और दस लाख सब्सक्राइबर वाला गोल्डन बटन आसानी से बनवाया जा सकता है. ग्राहक को बस ऑर्डर देना होता है और उनके घर तक यह नकली प्ले बटन पहुंचा दिया जाता है. इस नकली उपलब्धि को देखकर असली कंटेंट क्रिएटर्स को झटका लग सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

14 फरवरी को @shakirbatli नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इस दुकान में बनाए जा रहे नकली यूट्यूब प्ले बटन को दिखाया गया. इस पोस्ट में दुकान का संपर्क नंबर भी दिया गया ताकि इच्छुक लोग इन अवॉर्ड्स को खरीद सकें. वीडियो के वायरल होते ही कई यूट्यूब क्रिएटर्स ने नाराजगी जताई.

यूट्यूब की विश्वसनीयता पर सवाल

इस घटना के सामने आने के बाद यूट्यूब की अवॉर्ड नीति पर सवाल उठ रहे हैं. नकली अवॉर्ड्स मिलने से असली क्रिएटर्स की मेहनत का सम्मान खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में यह देखना होगा कि यूट्यूब इस मामले में क्या कदम उठाता है.

Also Read: इंतजार हुआ खत्म! भारत में लॉन्च होने जा रही है Tesla, जानिए कारों की कीमत

Also Read: मिलिए छह शादियों का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय उद्योगपति से, जिन्ना की बहन संग रहे इश्क के चर्चे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version