Viral Video: कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर डिग्री लेने पहुंचा युवक, वजह जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेटे का भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें व्यक्ति को कंधे पर सिलेंडर उठाकर डिग्री लेने जाते देखा जा सकता है. व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे का कारण जानने के लिए इस वायरल वीडियो को देखिए.
By Neha Kumari | June 3, 2025 2:00 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने कन्वोकेशन के दिन डिग्री लेने के लिए स्टेज पर जा रहा है. उसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. दरअसल, वह व्यक्ति अपने कंधे पर सिलेंडर लेकर डिग्री लेने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज में कन्वोकेशन समारोह चल रहा है. सभी छात्रों ने काले रंग का रोब और टोपी पहन रखी है, जैसा कि आमतौर पर कन्वोकेशन के दिन होता है. छात्र एक-एक करके नाम पुकारे जाने पर स्टेज पर जाते हैं और प्रोफेसर के हाथों से डिग्री प्राप्त करते हैं.
आज की सबसे सुंदर तस्वीर।
पिता ने बेटे को सिलिंडर की डिलीवरी कर कर के पढ़ाया।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 2, 2025
जब प्रोफेसर इस व्यक्ति का नाम पुकारते हैं, तो वह अपनी सीट से उठता है और स्टेज की ओर बढ़ता है. लेकिन वह अकेला नहीं जाता है, वह अपने साथ एक सिलेंडर भी लेकर जाता है, जिसे देखकर सभी चौंक जाते हैं. वह स्टेज पर आता है और कंधे पर सिलेंडर उठाए हुए ही डिग्री लेता है. प्रोफेसर उसे माइक देते हैं और कुछ शब्द कहने को कहते हैं. वह पहले अपने प्रोफेसर का धन्यवाद करता है. फिर भावुक होकर फुट-फुटकर रोते हुए कहता है कि उसके पिता ने घर-घर सिलेंडर पहुंचाकर उसकी पढ़ाई करवाई है. वे कड़ी धूप में दूर-दूर तक सिलेंडर उठाकर जाते थे ताकि उसकी जरूरतें और पढ़ाई पूरी हो सके. वह आगे कहता है कि आज अपने पिता के संघर्षों की वजह से ही वह पढ़ाई पूरी कर पाया है. अंत में वह अपने पिता का धन्यवाद करता है और कड़ी मेहनत करने का वादा करता है.वहां मौजूद सभी लोग उसकी बात सुनकर भावुक हो जाते हैं.