कपड़े फाड़े, बाल नोचे, छात्रों के सामने लेडी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच उठा-पटक, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला प्रिंसिपल और एक महिला लाइब्रेरियन के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद मन में सवाल उठता है कि आमतौर पर तो बच्चे जब मार-पीट करते हैं, तो उन्हें प्रिंसिपल के पास सजा देने के लिए भेजा जाता है. अब जब प्रिंसिपल ही ऐसे स्कूल में मारपीट करें, तो उन्हें किसके पास सजा के लिए ले जाएं?
By Neha Kumari | May 5, 2025 1:20 PM
Viral Video: साधारण तौर पर जब भी कोई बच्चा स्कूल में शरारत या मार-पीट करता है तो उसे प्रिंसिपल के पास मुद्दा सुलझाने के लिए लाया जाता है. जहां प्रिंसिपल बच्चों की शैतानी पर उन्हें या तो सजा देती हैं ताकि वे दोबारा ऐसी गलती न करें या बात करके उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं. लेकिन जब बच्चों को समझाने वाली प्रिंसिपल खुद मार-पीट पर उतर जाएं तो, उन्हें कौन पनिशमेंट देगा?
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्रिंसिपल को महिला लाइब्रेरियन के साथ बुरी तरह से मार-पीट करते देखा जा सकता है. दोनों महिलाएं मार-पीट में एक-दूसरे को पूरी टक्कर दे रही हैं. कभी लाइब्रेरियन प्रिंसिपल को मुक्का मारती तो कभी प्रिंसिपल लाइब्रेरियन का बाल नोचती. दोनों की लड़ाई के बीच एक समय ऐसा आया कि एक ने दूसरी को कसकर जमीन पर पटक दिया. दूसरी महिला भी हार मानने का नाम नहीं ले रही थी, उसने भी उनका पटका और बाल पकड़ लिया. दोनों एक-दूसरे का बाल छोड़ने का नाम नहीं लेती हैं. वहां मौजूद लोग उन्हें एक-दूसरे से छुड़वाने आते हैं लेकिन दोनों किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं होती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.