Viral Video : गजब भौकाल! बिना हेलमेट के कैदी चला रहा बाइक, पीछे सीट पर बैठा पुलिसवाला
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोग यूपी पुलिस का मजाक उड़ा रहे हैं. आप भी देखें आखिर क्या है वीडियो में?
By Amitabh Kumar | December 17, 2024 1:04 PM
Viral Video: यूपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि बाइक एक कैदी चला रहा है. वो भी बिना हेलमेट के… बाइक के पीछे वाली सीट पर पुलिसवाला बैठा है, हेलमेट लगाकर…वीडियो को प्रिया सिंह नाम के एक्स यूजर ने भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- वाकई यूपी में पुलिस वाले गजब भौकाल में हैं. अब इस घटना को ही देख लीजिए. पुलिस वाले ने युवक को गिरफ्तार किया. फिर उसे हथकड़ी पहनाई. और ठंड से बचने के लिए बाइक के पीछे बैठ गया. कैदी बाइक चला रहा है. मैनपुरी की घटना है, अब बताइए हैं न यूपी पुलिस की फूल मौज. देखें वीडियो
वाक़ई यूपी में पुलिस वाले ग़ज़ब भौकाल में हैं.
अब इस घटना को ही देख लीजिए. पुलिस वाले ने युवक को गिरफ्तार किया. फिर उसे हथकड़ी पहनाई. और ठंड से बचने के लिए बाइक के पीछे बैठ गया. क़ैदी बाइक चला रहा है. मैनपुरी की घटना है, अब बताइए हैं न यूपी पुलिस की फूल मौज. pic.twitter.com/VDTIyehcEm
कार में सवार लोगों ने यह वीडियो बनाया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे अपलोड किया जो अब वायरल हो रहा है. कार में बैठे लोग कहते दिख रहे हैं कि ये है यूपी का महुगांव…यहां कैदी को पकड़ते हैं और उसी से गाड़ी भी चलवाते हैं. कैदी बिना हेलमेट के जा रहा है…अरे बाप रे…
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये यूपी पुलिस है कुछ भी कर सकती है! हेलमेट खुद पहन लिया अपनी जान सर्वोत्तम है चाहे कैदी कों कुछ भी हो जाए! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पीछे से भागने के चांस रहते हैं. बुद्धिमानी भरा काम है. हो सकता है जैसे ही कैदी पीछे बैठे उसको भगाने के लिए कोई वाहन लगे हों.
पीछे से भागने के चांस रहते हैं। बुद्धिमानी भरा काम है। हो सकता है जैसे ही कैदी पीछे बैठे उसको भगाने के लिए कोई वाहन लगे हों।