Viral Video : 70 साल की महिला ने झट से पकड़ा सांप, गले में लपेटा
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बुजुर्ग महिला सांप के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए करतब दिखाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिना डरे सांप को सबके सामने अपने गले में डाल लेती है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
By Amitabh Kumar | July 28, 2025 10:43 AM
Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक विशाल सांप को नंगे हाथों से पकड़े नजर आ रही है. घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने यह करतब जहरीले न होने वाले सांप के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बिना डरे सांप को सबके सामने अपने गले में डाल लेती है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
🐍💪 70 साल की उम्र में भी हौसला जवान!
पुणे के मुलशी तालुका के कासर अंबोली गाँव की शकुंतला सुतार दादी ने जो किया, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं।
पुणे के मुलशी तालुका स्थित कसार आंबोली गांव की रहने वाली शकुंतला सुतार नाम की महिला ने अद्भुत साहस दिखाया. जब एक धामन उनके घर में घुस आया, तो उन्होंने हिम्मत और सूझबूझ के साथ उसे नंगे हाथों से पकड़ लिया. डरने या मदद के लिए चिल्लाने के बजाय, महिला ने बिल्कुल भी घबराहट नहीं दिखाई. बिना कोई अफरा-तफरी मचाए उन्होंने सांप को खुद ही शांतिपूर्वक पकड़ लिया. इस रोमांचक लेकिन सच्ची घटना को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, कई लोग डर भी गए. हालांकि शकुंतला सुतार शांत रहीं और इस मौके का इस्तेमाल लोगों को यह समझाने में किया कि हर सांप खतरनाक नहीं होता.
शकुंतला सुतार ने बताया कि सांप देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. हर सांप जहरीला नहीं होता. धमन (चूहा सांप) इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि खेतों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि यह चूहे और कीट खाता है. डर और अंधविश्वास में सांप मारना गलत है.