Viral Video : मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण सिंह राठौर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राजा की हत्या के लिए गिरफ्तार आरोपियों में से एक और सोनम कुशवाहा के कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने लोगों को पीड़ित के अंतिम संस्कार में ले जाने के लिए गाड़ी चलाई थी. सोमवार को इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कई गिरफ्तारियों के बाद नाटकीय मोड़ आ गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है, जिस पर मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अंतिम संस्कार को वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा–राजा रघुवंशी का शव जब शिलांग से लाया गया, उस दिन कथित हत्यारोपी राज कुशवाह वहीं मौजूद था. इस Video में वो (दाएं) सोनम रघुवंशी के पिता को सहारा देता दिख रहा है. देखें वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें