Viral video: चूहे से पंगा लेना बिल्ली को पड़ा भारी, नाक काटकर याद दिला दी नानी, देखें वीडियो
Viral video: बिल्ली की नाक को दांतों से काटते हुए चूहे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली चूहे पर हमला कर रही थी, तभी चूहे ने बिल्ली की नाक को दांतों से काट लिया, जिससे बिल्ली दर्द से कराहने लगी. देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | August 3, 2025 11:55 AM
Viral video: आपने चूहे और बिल्ली की दुश्मनी की कहानी तो जरूर सुनी होगी. चूहा देखते ही बिल्ली उसका शिकार करने के लिए उसके पीछे भागने लगती है. बिल्ली की ताकत के सामने चूहा अक्सर हार जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे इस कहानी को पूरा पलट कर रख दिया है. इस बार हारता चूहा नहीं, बिल्ली है. चूहे की ताकत के सामने इस बार बिल्ली को घुटने टेकने पड़ते हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि चूहा बिल्ली पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. वह जैसे ही बिल्ली पर पहला वार करता है, वैसे ही चूहा उसकी नाक को दांतों से काट लेता है. चूहा उसके नाक को कसकर दांतों से पकड़ कर उस पर लटक जाता है. बिल्ली दर्द से तिलमिलाने लगती है और अपनी नाक को छुड़ाने की कोशिश करती है. लेकिन इस बार चूहा भी जिद्द पर अड़ा था. बिल्ली चाहे जितनी भी उठा-पटक क्यों न कर ले, चूहा उसकी नाक को नहीं छोड़ता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.