Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीमा हैदर नजर आ रही है. वीडियो में उनके वकील चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक रिपोर्टर वकील से सवाल करती है. वह कहती है कि सीमा हैदर…इसपर वकील नाराज हो जाते हैं. वे चिल्कर कहते हैं. सीमा मीना बोलो…नहीं बोलोगी हैदर…इसके बाद रिपोर्टर कहती है उनका कहना है. इसपर वकील और भड़क जाते हैं. वे कहते हैं क्या उनका कहना है. इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– सीमा मीना के वकील और एक रिपोर्टर की बहस. वकील ने कहा “सीमा मीना कहो, हैदर नहीं कहोगे…” देखें वीडियो…
संबंधित खबर
और खबरें