Viral Video: भेड़ चराते थे मां-बाप, बेटा बना IPS ऑफिसर, वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

Viral Video: बेटे के UPSC की परीक्षा पास करने की खुशी में पिता ने नम आंखों के साथ उसे सम्मानित करते हुए पगड़ी बांधी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पिता के इस तरह सम्मानित करने पर बेटा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती और फूट-फूट कर रोने लगता है. आप भी देखिए इस भावुक कर देने वाले वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | April 25, 2025 12:31 PM
feature

Viral Video: हर मां-बाप का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को खुश और कामयाब होते देखे. वहीं बच्चों का भी सपना होता है कि वह एक दिन कुछ ऐसा कर दिखाएं जिससे उनके माता-पिता को उन पर गर्व हो. ऐसे ही अपने बेटे के लिए सपना देख रहे एक पिता और उन सपनों को पूराकर के दिखाने वाले बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं.

बेटे ने पूरा किया मां-बाप का सपना

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे के सिर पर पगड़ी बांध रहे हैं. वहीं बाकी लोग फूलों की माल पहनाकर युवक को सम्मानित कर रहे हैं. सभी लोगों की आंखों में आंसू हैं और हो भी क्यों न, उनके बेटे ने भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है. युवक के माता-पिता भेड़ चराने और बेचने का काम करते हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने बेटे को बेहतर पढ़ाई मिल सके इसके लिए संघर्ष में बिता दिया. बेटे ने भी अपने मां-बाप का सपना पूरा करने के लिए जी-जान लगाकर मेहनत की. जिसके बाद जब बेटा IAS ऑफिसर बनकर घर लौटा तो मां-बाप की आंखे खुशी के आंसुओं से भर गए. वीडियो में नजर आ रहा है जब बुजुर्ग बाप अपने बेटे के सिर पर पगड़ी बांध रहा है, तब उसकी आंखों में अलग ही चमक है. दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और आस-पास खड़े सभी लोग बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े: Watch Video : इंतजार करती रहेगी दुल्हन, दूल्हा नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, शैतान सिंह की शादी खतरे में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version