Viral Video : सांप का एक वीडियो सामने आया है. यह गलती से वाशिंग मशीन में घुस गया था. इसे लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला. वीडियो देखकर लग रहा है कि ये छत्तीसगढ़ का है. लोग जिस जगह का उल्लेख कर रहे हैं वो जशपुर जिले में आता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का डंडा लेकर सांप को पाइप से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. पाइप वाशिंग मशीन का है. पीछे से आवाज आ रही है कि कोतेबिरा गया था. वहां कपड़ों के साथ सांप आ गया. कोतेबिरा मंदिर जिले के तपकरा में पड़ता है. इस बीच एक और आवाज आती है कि सांप को मारना मत. इसे जाने का रास्ता दो. पाइप पर डंडा मारने के बाद सांप बाहर आ जाता है. सांप डरा सहमा नजर आ रहा है. उसे लोग जाने का रास्ता देते हैं. देखें वीडियो
संबंधित खबर
और खबरें