जानकारी के अनुसार, गांव की एक वृद्ध महिला का निधन हो गया था. परिवारजन और ग्रामीण जब श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, तभी दोनों बेटों के बीच मां की संपत्ति, खासकर चांदी के कड़े को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक बेटे ने अंतिम संस्कार को रोकते हुए चिता पर चढ़ने का नाटकीय कदम उठा लिया. उसने साफ कह दिया कि जब तक कड़ा उसे नहीं दिया जाता, तब तक वह चिता से नहीं हटेगा.
मौके पर मौजूद रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने उसे काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला, जिससे वहां मौजूद लोग असहज हो गए और पूरे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.
इसे भी पढ़ें: कौन-से देश खाते हैं सबसे ज्यादा मांस? जानें भारत का नंबर
काफी देर बाद लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और महिला का अंतिम संस्कार संपन्न हो पाया. इस पूरी घटना ने जहां पारिवारिक संबंधों को शर्मसार किया, वहीं यह समाज में बदलते मूल्यों और स्वार्थ की पराकाष्ठा का प्रतीक बनकर उभरी है. वीडियो वायरल होने के बाद गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग इसे सामाजिक पतन का उदाहरण मान रहे हैं और इस बात पर चिंता जता रहे हैं कि रिश्तों की अहमियत किस तेजी से खत्म होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत का सपोर्ट खुलकर क्यों नहीं किया? बदल गया पुराना दोस्त!
इसे भी पढ़ें: किस देश के लोग पीते हैं सांप का खून? वजह जानकर कांप उठेगा कलेजा!