Viral Video: स्कूटी सवार को आवारा कुत्तों ने घेरा, बचने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कुत्तों से बात कर रहा है, उन्हें हमला न करने को कह रहा है.
By Pritish Sahay | March 25, 2025 5:04 PM
Viral Video: एक स्कूटी सवार शख्स ने सड़क के आवारा कुत्तों से बचने के लिए कमाल का जुगाड़ किया. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रात के समय सड़कों करीब खाली. एक शख्स स्कूटी पर सवार होकर शायद अपने घर जा रहा था. इसी दौरान, स्ट्रीट के कई आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया. आवारा कुत्तों से घिरने के बाद शख्स अपनी गाड़ी रोककर कुत्तों से बात करने लगता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी सवार शख्स गाड़ी रोककर कुत्तों से कह रहा है वो लोकल है. कोई टेंशन वाली बात नहीं हैं. हम लोकल है. पीछे आ रही दूसरी गाड़ी से भी वो कहता है कि आराम से बढ़ जाएं कोई परेशानी नहीं है. वीडियो में दिख रहा है कि झुंड में आए आवारा कुत्ते हमला करने के लिए तैनात है, लेकिन शख्स की बात सुनकर वो एक जगह खड़े हो गए. हमला नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि जानवरों को भी प्यार की भाषा पसंद है. एक शख्स ने लिखा की आधार कार्ड दिखाओ तब जाने देंगे.