Viral Video: टीचर के रिटायरमेंट पर छात्रों ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख लोग रह गए हैरान
Viral Video: टीचर के रिटायरमेंट पर छात्रों ने दिया उन्हें प्यारा सरप्राइज. देखें यह वायरल वीडियो
By Neha Kumari | March 27, 2025 11:44 AM
Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कॉलेज के टीचर क्लास में पढ़ाने जा रहे हैं. जैसे ही वह क्लास में घुसते हैं, वह देखते हैं कि सभी बच्चे आपस में मारपीट कर रहे हैं. वह उन्हें जैसे ही रोकने जाते हैं, सभी बच्चे साथ में उनका नाम लेकर नारे लगाने लगते हैं और केक लेकर आ जाते हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि टीचर का कॉलेज में आखिरी दिन था, इसके बाद वह रिटायर हो जाते. इसलिए सभी छात्रों ने मिलकर उनके साथ मस्ती करने का प्लान बनाया, जिसके बाद उन्होंने कुछ इस प्रकार अपने टीचर के रिटायरमेंट को सेलिब्रेट किया. छात्रों का अपने प्रति इतना प्यार देख टीचर की आंखें नम हो जाती हैं. वह भावुक होकर अपने छात्रों की ओर देखते हैं. उसके बाद केक काटने जाते हैं. लेकिन इस बार टीचर ने अपने छात्रों के साथ मस्ती करने का फैसला किया. वह केक काटते हैं, लेकिन अपने छात्रों को खिलाने की जगह खुद केक खाने लगते हैं, जिसे देख सभी छात्र हैरान होकर हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है @monsoon.dey नाम के यूजर ने.