‘मंगाया वेज निकला नॉनवेज बिरयानी’, नवरात्रि पर ऑर्डर देख रो पड़ी लड़की, देखें Viral Video
Viral Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निवासी छाया शर्मा ने स्विगी ऐप से शाकाहारी बिरयानी ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के समय मांसाहारी बिरयानी मिली. नवरात्र के दौरान शाकाहारी होने के कारण छाया की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। घटना के बाद छाया ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत साझा की, जो वायरल हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेस्तरां संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
By Ayush Raj Dwivedi | April 8, 2025 10:08 AM
Viral Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी की निवासी छाया शर्मा ने एक रेस्तरां संचालक पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने स्विगी ऐप से 4 मार्च को शाकाहारी बिरयानी का ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के बाद जब उन्होंने पैकेट खोला तो मांसाहारी (चिकन) बिरयानी निकली. छाया शर्मा ने इस दौरान नवरात्र का व्रत रखा था और वह पूरी तरह से शाकाहारी हैं, ऐसे में इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची.
Chhaya Sharma of Greater Noida ordered veg biryani from Swiggy, but chicken biryani arrived at home. pic.twitter.com/aN8Ld3KYJd
घटना के बाद, छाया ने सोशल मीडिया पर इस विषय को साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने फूड डिलीवरी ऐप और रेस्तरां की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए माफी और जवाबदेही की मांग की. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रेस्तरां संचालक राहुल राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यह मामला फूड डिलीवरी सेवा और रेस्तरां की ओर से की गई गलती को लेकर एक महत्वपूर्ण उदाहरण बन चुका है, जिससे अन्य संबंधित सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं. ऑनलाइन ऑर्डर पर विवाद ये कोई पहली बार नहीं है. ऐसी घटनाएं की बार सामने आ चुकी है. कई बार लोगों की भावनाएं आहत हो जाती हैं. फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से बवाल खड़ा हो गया है.