Viral video: सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह स्निफर डॉग जगीलम तारा का है. तारा को माला पहनाकर और शॉल उढाकर बेहतरीन विदाई दी गई. इस दौरान उसकी सेवाओं को याद किया गया और उसके नाम के जयकारे भी लगाए गए.
विस्फोटकों का पता लगाने में माहिर थी तारा
तेलंगाना पुलिस सेवा में अपने सेवा देने वाली स्निफर डॉग तारा में एक बड़ी खास बात थी. वो विस्फोटकों का पता लगाने में माहिर थी. पुलिस अधिकारियों ने खोजी कुत्ते जगीलम तारा को मंगलवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में जिला पुलिस मुख्यालय में भावभीनी सेवानिवृत्ति दी गई. 12 साल की अनुकरणीय सेवा के बाद तारा की विदाई एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
Retirement ceremony of Tara, a member of Adilabad's dog squad and an expert in detecting explosives. She belongs to the Labrador Retriever family and served the dept for 11 years.#Telangana #PoliceDog #K9Unit@TOIHyderabad @adilabad_sp @TelanganaDGP @revan pic.twitter.com/5VbJWS0hLC
— Pinto Deepak (@PintodeepakD) June 19, 2024
तारा को शॉल भी ओढ़ाई गई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में तारा को माला पहनाई जाती है और उसके बाद उसे शॉल ओढ़ाई जाती है और पुलिस टीम तालियां बजाती है. इस समारोह में आदिलाबाद के पुलिस अधीक्षक गौश आलम भी मौजूद थे.
एक दशक से ज्यादा समय तक तारा ने आदिलाबाद डॉग स्क्वॉड में दी सेवा
तारा अपनी वफादारी और कुशलता के लिए जानी जाती है. तारा लैब्राडोर रिट्रीवर परिवार से ताल्लुक रखती है. उसने एक दशक से ज्यादा समय तक आदिलाबाद के डॉग स्क्वॉड में अपनी सेवाएं दी.
Also Read: NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन, बिहार ईओयू ने देवघर से लिया 6 को हिरासत में
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी