गंदी जमीन पर बैठकर करनी पड़ती है पढ़ाई
वायरल इस वीडियो में छोटी बच्ची सबसे पहले पीएम मोदी का हालचाल पूछती है. इसके बाद वह अपना नाम बताती है. आगे वह कहती है कि- पीएम मोदी जी मुझे आपसे एक एक बात कहनी है. मैं यहां के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं. इसी स्कूल की हालत बेहद ही खराब है. इतना बताने के बाद वह अपना कैमरा घुमाती है और स्कूल को दिखाती है. आगे वह अपने प्रिंसिपल रूम और स्टाफ रूम को दिखती है और कहती है देखिये फर्श कितना गंदा और खराब है. हमें यहीं बैठकर पढ़ाया जाता है.
5 सालों से गंदी है बिल्डिंग
इसके बाद वह कैमरा लेकर आगे बढ़ती है और कहती है कि चलिए अब मैं आपको स्कूल की बड़ी से बिल्डिंग दिखाती हूं. जब वह कैमरा घुमाती है तो दिखता है कि स्कूल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. आगे सीरत बताती है कि देखिए पिछले 5 सालों से कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर, चलिए मैं अब यह बिल्डिंग अंदर से दिखाती हूं. इसके बाद वह एक गंदा फर्श दिखाती है और कहती है- हम इसी पर बैठकर पढ़ते हैं.
यूनिफॉर्म गंदा होने पर मां मारती है
सीरत ने आगे मासूमियत से कहा कि- मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप हमारे लिए एक अच्छा सा स्कूल बनवा दीजिये. हमें नीचे जमीन पर बैठना पड़ता है जिसकी वजह से यूनिफॉर्म गंदा हो जाता है. यूनिफॉर्म गंदा होने की वजह से मां हमें मारी है. हमारे पास कोई बेंच नहीं है. इसके बाद वह स्कूल की सीढ़ी चढ़कर दिखाती है और यह भी काफी गंदा है. इसके बाद वह स्कूल के टॉयलेट की तरफ बढ़ती है और स्कूल का गंदा टॉयलेट भी दिखाती है और कहती है कि हमें यहां नाले में जाना पड़ता है.
प्लीज सुन्दर सा स्कूल बनवा दीजिये
वीडियो खत्म होने से पहले सीरत कहती है- पीएम मोदी जी आप पूरे देश की सुनते हैं. प्लीज मेरी भी सुन लीजिए. हमारा अच्छा सा स्कूल बनवा दीजिए. बिलकुल सुंदर सा जहां हमें नीचे न बैठना पड़े. ताकि, हमारी मम्मा हमें न मारे और पढ़ाई भी आराम से कर सकें. प्लीज मोदी जी हमारा स्कूल बनवा दीजिये.